राजपुर, लगमा, रजमा और बिजौरा में 3.73 लाख रुपये की 145 लीटर कच्ची शराब एवं 50 क्विंटल महुआ लाहन जप्त | Rajpur lagma rajma or bijnor main 3.73 lakh rupye ki 145 liter kachchi sharab

राजपुर, लगमा, रजमा और बिजौरा में 3.73 लाख रुपये की 145 लीटर कच्ची शराब एवं 50 क्विंटल महुआ लाहन जप्त

राजपुर, लगमा, रजमा और बिजौरा में 3.73 लाख रुपये की 145 लीटर कच्ची शराब एवं 50 क्विंटल महुआ लाहन जप्त

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत आज 17 जनवरी 2021 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैहर श्री गुरु प्रसाद तथा जिला आबकारी अधिकारी श्री विनोद खटीक के मार्गदर्शन में राजस्व, पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही की गई। मुखबिर की सूचना के आधार पर वृत  बैहर के अंतर्गत राजपुर, लगमा, राजमा और बिजौरा में दबिश के दौरान झाड़ियो  एवम घर मे छुपाकर रखे अलग अलग स्थानों  से 145 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 335 प्लास्टिक के डिब्बो में भरे कुल 50 क्विंटल 25 किलोग्राम हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाने हेतु तैयार लाहन जप्त  कर नष्ट किया गया। जप्त मदिरा एवं महुआ लाहन  का अनुमानित कीमत  3 लाख 73 हजार 500 रुपये हैं।

लाहन का सैंपल लेकर महुआ लाहन मौके पर नष्ट किया गया।मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा  34 (1)क/च के तहत 8 प्रकरण कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया ।आज की उपरोक्त कार्यवाही में श्रीमति ज्योति  ठाकुर तहसीलदार बैहर, श्री जी एस उइके थाना प्रभारी बैहर, श्री एम आर उइके सहायक जिला आबकारी अधिकारी ,श्री अखिलेश ठाकुर सहायक जिला आबकारी अधिकारी, रमेश पन्द्रे सहायक जिला आबकारी अधिकारी, श्री प्रवीण वरकडे आबकारी उप निरीक्षक संदीप श्रीवास आबकारी उपनिरीक्षक, रमाकांत बघेल आबकारी उपनिरीक्षक मायावती मरावी आबकारी उपनिरीक्षक एवं पुलिस और आबकारी के मुख्य आरक्षक व आरक्षक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News