विधायक ने अधिकारियों से तत्काल चर्चा कर शीघ्र पेंचवर्क कराने के दिए निर्देश
जुन्नारदेव (रफीक आलम) - स्थानीय चर्च तिराहा से रामपुरे पानी टंकी तक का सड़क मार्ग बहुत ही जर जर हो चुका है, सड़क में जिधर देखो उधर सिर्फ गड्ढे ही नजर आते है,पिछले कई वर्षों से सड़क का नवीनीकरण नही होने के कारण उक्त सड़क जीर्ण शीर्ण अवस्था मे पहुंच चुकी है, सड़क की हालत इतनी खराब है कि इस पर चलना बहुत ही मुस्किल भरा कार्य लगता है। सड़क की इसी दुर्दशा को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ने जुन्नारदेव विधायक श्री सुनील उइके से मुलाकात कर उक्त सड़क की मरम्मत शीघ्र कराए जाने की मांग की, जिस पर तत्काल ही संज्ञान लेते हुए विधायक श्री उइके ने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा किसी भी तरह इस सड़क की मरम्मत का का कार्य जल्द से जल्द प्रारम्भ किया जाए,विधायक सुनील उइके ने ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए भरोषा दिलाया कि चर्च तिराहे से रामपुरे पानी टंकी तक की सड़क का मरम्मतकार्य शीघ्र ही चालू किया जाएगा,साथ ही बताया कि चर्च तिराहे से तामिया तक सड़क बनाने की कार्ययोजना बन गई है, किन्तु कार्य प्रारंभ होने समय लग रहा है,
0 Comments