न्यायलय परिसर में किया गया पौधारोपण एवं फल वितरण | Nyayalay parisar main kiya gya podhropan evam fal vitran

न्यायलय परिसर में किया गया पौधारोपण एवं फल वितरण

न्यायलय परिसर में किया गया पौधारोपण एवं फल वितरण

अमरवाड़ा (अमर गिरी) - न्यायालय परिसर में आज  सामाजिक संगठनों के साथ  न्यायालय के समस्त  माननीय न्यायालय प्रमुख और अधिवक्ताओं ने पौधारोपण  किया एवं  सामाजिक संगठनों द्वारा अस्पताल में फल वितरण का कार्यक्रम भी किया गया। मिशन ग्रीन अर्थ द्वारा मिशन के अध्यक्ष सचिन नेमा के जन्म दिवस के अवसर पर ग्रुप के सभी सदस्यों द्वारा न्यायलय परिसर में पहुंचकर पौधारोपण किया गया एवं अस्पताल में पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किया गया। इस दौरान माननीय न्यायाधीश निशा विश्वकर्मा,पलक राय ,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेंद्र नेमा,सुबोध श्रीवास्तव ,अशोक तिवारी समस्त अधिवक्ता संघ के सदस्य एवं मिशन ग्रीन अर्थ से आशु चचड़ा ,माया भूषण नाथ, अंशुल साहू, सपनेश जैन, संदीप सोनी, मोनू  चौरसिया ,चेतन चचड़ा, श्रीमति अंजलि नेमा,स्वाति नामदेव,मेघा चौरसिया ,ईशू नेमा,सहित समस्त सदस्यगण उपस्थित थे। इसी क्रम में सभी सदस्यों द्वारा अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल वितरित भी किए गए।

Post a Comment

0 Comments