पेटलावद एसडीएम (IAS) शिशिरजी गेमावत ने की क्षेत्र की जनता से अपील | Petlawad Sdm shishirji gemawat ne ki shetr ki janta se apil

पेटलावद एसडीएम (IAS) शिशिरजी गेमावत ने की क्षेत्र की जनता से अपील

पेटलावद एसडीएम (IAS) शिशिरजी गेमावत ने की क्षेत्र की जनता से अपील

पेटलावद (संदीपबरबेटा):- पेटलावद अनुविभागीय अधिकारी  शिशिर जी गेमावत द्वारा जनता से अपील की है* कि  प्रशासन,नगरिय प्रशासन,पुलिस प्रशासन,डॉक्टर के साथ-साथ नागरिकों को भी   राष्ट्र हित  हेतु कोरोनावायरस वैश्विक महामारी से बचने हेतु  अपना कार्य  जवाबदारी पूर्वक  करना  होगा, नागरिकों को भी अपनी सुरक्षा तथा अपने परिवार की सुरक्षा स्वयं को करना होती है इस हेतु जनता को कोरोना वायरस संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी से बचने हेतु शासन द्वारा निर्देशित नियमों का पालन करना होगा यदि  नागरिकों द्वारा चाहे वह  व्यापारी वर्ग हो, बैंक हो  या  सामान्य नागरिक  सभी को  शासन की गाइडलाइन के अंतर्गत ही  कार्य करना होगा,

 व्यापारियों को शासन के निर्देशानुसार मार्क्स तथा सैनिटाइजर का उपयोग तथा ग्राहकों क्रय विक्रय के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, 

 बैंकों को भी शासन के नियम अनुसार ही कार्य करना होगा बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा,नागरिकों की सुरक्षा हेतु  मार्क्स तथा सेनीटाइजर  का उपयोग करना होगा, तथा शासन द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार ही कार्य करना होगा,

 नागरिकों को शादी आयोजन अथवा किसी भी आयोजन के अंतर्गत शासन द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार हॉल में 100 व्यक्ति की अनुमति तथा खुले मैदान में 200 से ज्यादा व्यक्तियों की अनुमति नहीं होगी तथा शासन की गाइड लाइन के अनुसार  मार्क्स तथा  सेनीटाइजर का उपयोग करना होगा,

  पेटलावद अनुविभागीय अधिकारी शिशिर जी  गेमावत द्वारा आम जनता से अपील की है, तथा आम जनता के हित हेतु   निर्देशित भी किया है कि यदि किसी भी वर्ग द्वारा शासन के नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो चालानी कार्यवाही की जाएगी अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो दंडात्मक कार्रवाई भी हो सकती है,

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News