दामखोह झिरपानी रोड हुई जर्जर दुर्घटना की बनी आशंका
धनौरा/हर्रई (जयकुमार डेहरिया) - हर्रई विकास खण्ड के अंर्तगत ग्राम दामखोह से झिरपानी रोड प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी थी जिसकी स्थिति बहुत खराब है दुर्घटना होने की पूरी संभावना बनी होती है एक मोड यहां पर बडी खतरनाक है वही से ज्यादा रोड खराब है ग्रामीणों ने बताया कि जहां लगभग अभी तक 10 व्यक्ति से ज्यादा की दुर्घटना से म्रत्यु हो चुकी है ग्रामीणों ने जल्द से जल्द रोड बनने की अपील की है ।
Tags
chhindwada