मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत चार दुकानों से 6 नमूने जब्त | Milavat se mukti abhiyan ke tahat char dukano se 6 namune jabt

मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत चार दुकानों से 6 नमूने जब्त

मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत चार दुकानों से 6 नमूने जब्त

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर श्री गोपालचन्द्र डाड के आदेशानुसार 18 दिसम्बर को खाद्य एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री आर.आर. सोलंकी, श्रीमती प्रीति मण्डोरिया, श्रीमती ज्योति बघेल एवं श्री कमलेश जमरा द्वारा रतलाम शहर, ग्रामीण तथा जावरा स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीण कर करीब 6 नमूने जब्त किए गए।

दल द्वारा न्यू मधुकर बेकरी करमदी रोड रतलाम से 1 नमूना टोस्ट लिया गया और शंका के आधार पर कुल 400 पैकेट मूल्य करीब 14 हजार रुपए का जांच रिपोर्ट आने तक जब्त किया गया। वहीं गौतम नमकीन से एक नमूना सेव का, जावरा के राजश्री नमकी से 1 नमूना सुपर सेव तथा एक नमूना रिफाईण्ड सोयाबीन तेल का लिया गया। शंका के आधार पर सुपर सेव पालीपैक 50 नग कुल कीमत 3500 रुपए तथा रिफाईण्ड सोयाबीन तेल 15 लीटर कीमत 1725 रुपए जब्त किया गया। जावरा की मोहन किराना स्टोर्स से एक नमूना चना दाल, घी के दो नमूने लिए गए। उक्त प्रतिष्ठानों पर जांच रिपोर्ट आने के बाद जांच रिपोर्ट अनुसार खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्यवाही की जाएगी। इस प्रकार की आकस्मिक कार्यवाही रतलाम शहर तथा जिले में निरन्तर जारी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post