प्रवेश के समय लुभावने वादे एवम अंत मे विद्यार्थि हो रहे परेशान | Pravesh ke samay lubhavane wade ant main vidhyarthi ho rhe pareshan

प्रवेश के समय लुभावने वादे एवम अंत मे विद्यार्थि हो रहे परेशान

शहर के मध्य मौजूद एडवांस महाविद्यालय में विद्यार्थी हो रहे परेशान अध्यापक नही सुन रहे बात ।घंटो तक कर रहे विद्यार्थियों को छोटे छोटे काम के लिए परेशान

प्रवेश के समय लुभावने वादे एवम अंत मे विद्यार्थि हो रहे परेशान

उज्जैन (रोशन पंकज) उज्जैन - शहर में मध्य मौजूद एडवांस महाविद्यालय में विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है समस्त कागजात पूरे होने के बाद भी विद्यार्थी हो रहे परेशान प्रवेश के समय विद्यार्थियों को भगवान माना जाता है भगवान की तरह व्यवहार किया जाता है एवम आखरी में ट्रांसफर सर्टिफिकेट ,एवम चरित्र प्रमाण पत्र लेते समय विद्यार्थियों को घंटो तक इंतजार कराया जा रहा जिस से विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्यार्थियों के साथ जाने वालों लोगो द्वारा बात करने पर ऑफिस स्टाफ में मौजूद दीपक परमार द्वारा अभद्रतापूर्ण बात की जा रही है एवम प्रिंसिपल श्रद्धा मिश्रा द्वारा अपने कर्मचारियों का पक्ष लिया जा रहा अब सवाल यह आता है कि कोरोना महामारी के बाद अब तक सभी महाविद्यालय बन्द है विद्यार्थियों की कमी उस के बावजूद भी विद्यार्थी कब तक होते रहे गे परेशान क्या हो गा आगे विद्यार्थियों का कोन है इन सब का जिम्मेदार यही एक महाविधालय या सभी महाविद्यालय में हो रहे विद्यार्थि परेश

Post a Comment

Previous Post Next Post