मुक्ति परियोजना क्षय रोगी पोषण परियोजना का आयोजन
मुक्ति परियोजना
क्षय रोगी पोषण परियोजना
तिरला (बगदीराम चौहान) - मुक्ति परियोजना के अंतर्गत संस्था चाइल्डफण्ड इंडिया द्वारा क्षय रोगियों की संख्या में कमी करने के उद्देश्य से एवं उनमे पोषण पूरकता की पूर्ति करने के उद्देश्य से परियोजना की सुरुवात की गयी ये परियोजना धार जिले के सभी 13 विकासखंडो में चलाई जा रही है संस्था चाइल्ड फण्ड इण्डिया द्वारा USAID, IPE global एवं राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन के मध्य अनुबंध के अंतर्गत इस परियोजना का संचालन किया जा रहा है
मुक्ति परियोजना के अंतर्गत आज दिनांक 07/11/20 को क्षय रोगियों को आज पोषण आहार के रूप में फ़ूड कीट का वितरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घाटाबिल्लोद में किया गया, जिसमे क्षय रोगियों को खाद्य सामग्री का वितरण स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया गया, जिससे मरीजो का वजन बड़े एवं बीमारी से जल्दी से राहत मिले.
फ़ूड किट वितरण कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के CBMO डॉ. अनीता दहाना , MO डॉ. नागेश्वर मरगला, एवं फार्मासिस्ट अनुप्रिया जैन द्वारा किया गया , कार्यक्रम का आयोजन चाइल्डफण्ड इंडिया के क्षेत्रीय समन्वयक विनीता भोसले उपस्थित थे |
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ही यह है की हमारा मध्य प्रदेश क्षय रोग मुक्त हो सके|