मां हरसिद्धि गौशाला सिंघाना मैं गोपाष्टमी पर्व मनाया गया
मनावर (पवन प्रजापत) - मां हरसिद्धि गौशाला सिंघाना मैं गोपाष्टमी पर्व मनाया गया, जिसमें गऊ माता का श्रंगार कर पूजा अर्चना की गई। पण्डित शेखर पांडे द्वारा पूजन करवाया गया। इस अवसर पर मा अम्बिका आश्रम धाम बालीपुर से संत जन मस्तराम ,अग्निहोत्री , समाज सेवी व पावन स्मरण पत्रिका के संपादक नवीन अत्रे, अखिल भारतीय गायत्री परिवार सिंघाना के महेश राठौड़ , रामकथा वाचक भारत तोमर सरपंच दिलीप बघेल, उपसरपंच संदीप अग्रवाल दिनेश पांडेय विजय कामदार ,दिलीप राठौड़, ओमप्रकाश राठौड़, दिलीप जोशी, जितेंद्र पाटीदार ,कमल मुकाती ,दिलीप पटेल सनत शर्मा उपस्थित हुए। मातृशक्ति और किसान ग्रामीणों ने गऊ माता की सामूहिक आरती की। देशी गऊ माता के महत्व पर प्रकाश डाला गया। रमेश भायल ने 5100 रुपए , और डॉ हीरालाल पाटीदार की स्मृति में 5100 रुपए दान किए गए। बद्रीलाल बरफा के परिवार के चारो सदस्यों ने वार्षिक सदस्यता 1 रुपए प्रतिदिन की ग्रहण की।
स्व भूरेलाल मुकाती एवम् स्व मनोहरसिंह चौहान की स्मृति में चारा काटने की मशीन भेट की गई। स्व मोहनलाल बोड़ाना की स्मृति में चारा खाली करने की मशीन दान की गई। श्यामलाल गौराना द्वारा गऊ ग्रास रथ गौशाला मे भेट की गई। दानदाताओं का सम्मान किया गया।
आभार प्रदर्शन राकेश व्यास द्वारा किया गया। संचालन मुकेश मेहता ने किया।