ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों का छलका दर्द, बोले भितरघात ने हमें हरा दिया
भाजपा की प्रशिक्षण पाठशाला विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद प्रदेश संगठन के दिग्गजों का जमावड़ा
जबलपुर (संतोष जैन) - विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद भाजपा की प्रशिक्षण पाठशाला में पहली बार सिंधिया समर्थक नेता शामिल हुए यहां हारे हुए नेताओं का गुस्सा इस कदर फूटा है कि उन्होंने पार्टी में भितरघात का आरोप लगाते हुए प्रदेश संगठन के बड़े नेताओं को परिणाम भुगतने की चेतावनी दे दी नाराज नेताओं ने कहा कि सेकंड लाइन की लीडरशिप ने धोखा दिया हमें हरवा कर भाजपा की पीठ में छुरा भोंका यदि इन पर कार्रवाई नहीं हुई तो दुष्परिणाम भी आएंगे उपचुनाव के बाद प्रदेश भाजपा का पहला जमावड़ा हार्ड वर्क और निकाय चुनाव के लिए संगठनात्मक कामों मै घिरा रहा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों की यह पहली पाठशाला थी ग्वालियर पूर्व से चुनाव हारे मुन्ना लाल गोयल ने कहा कि मुझे प्रशिक्षण की जरूरत नहीं है प्रशिक्षण तो कार्यकर्ताओं के स्तर पर होना चाहिए वही रघुराज कसाना प्रशिक्षण की बात पर मुस्कुराकर चल दिए
सारी सीटों की समीक्षा करेंगे भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया
भाजपा की हारी हुई सीटों को लेकर कहा कि सही समय पर हम हारी हुई सीटों की समीक्षा करेंगे जो मंत्री हारे हैं उनकी सीएम शिवराज सिंह चौहान से चर्चा हो चुकी है भाजपा हमेशा मेहनत करने वालों को आगे रखती है सारे मंत्रियों को एडजस्ट करने पर फैसला करेगा मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा इस पर सीएम को फैसला करना है सही समय पर फैसला होगा