झांसी की रानी एवं प्रथम महिला प्रधानमंत्री की जन्मजयंती मनाई | Jhansi ki rani evam pratham mahila pradhanmantri ki janm jyanti manai

झांसी की रानी एवं प्रथम महिला प्रधानमंत्री की जन्मजयंती मनाई

झांसी की रानी एवं प्रथम महिला प्रधानमंत्री की जन्मजयंती मनाई

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - देश की अखंडता एवं एकता के लिए सदैव के लिए निरन्तर लड़ने जूझने वाली दोनो लोह महिला स्व. रानी लक्ष्मीबाई एवं स्व. इंदिरा गांधी ने देश के लिए बलिदान दिया है।

एक वीरांगना ने अंग्रेजो को देश से भगाने के लिए अपनी जान दे दी, तो देश की बाहरी ओर आंतरिक शक्तिओ से लड़ते हुए स्व. इंदिरा जी ने अपनी जान दे दी।

आज हम इस पावन दिवस पर ये सौगंध लेते है, कि हम देश को बांटने वाली शक्तिओ के खिलाफ आजीवन लड़ते रहेगे।

उक्त बात कहते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी ने उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों को एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलाई।

जिला कांग्रेस के नेतृत्व में आज दोनो महिला नेत्रियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

इस अवसर पर अकील औलिया, अमर यादव, ईस्माइल अंसारी, श्रीमती गौरी शर्मा, अजय उदासीन, श्रीमती सरिता भगत, उबेद शेख, रफीक गुलमोहम्मद, अजय बालापुरकर, राजेश भगत, दिनेश शर्मा, सैय्यद मुश्ताक, श्याम बन्नातवाला, मुशर्रफ खान, राजेश पंवार,उबेदुल्ला, संतोष मसाने, फरीद शेख, संदीप जाधव, राजू मोरे अनिल गायकवाड़, विजय कैथवास, वाहिद भाई आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments