झाबुआ जिला प्रदेश में अव्वल | Jhabua jila pradesh main awwal

झाबुआ जिला प्रदेश में अव्वल

राजस्व प्रकरण प्रबंधन प्रक्रिया में पंजीबद्ध प्रकरणों के निराकरण में झाबुआ जिला प्रदेश में अव्वल रहा

झाबुआ (संदीप बरबेटा) :- मध्य-प्रदेश राजस्व प्रकरण प्रबंधन प्रक्रिया के तहत जिले में 14 हजार 535 राजस्व प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। जिसमें से 12 हजार 191 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया है जो कि 83.87 प्रतिशत है। कलेक्टर श्री रोहित सिंह के विशेष प्रयासों से राजस्व प्रकरण प्रबंधन प्रक्रिया में पंजीबद्ध प्रकरणों के निराकरण के मामले में झाबुआ जिला संभाग तथा प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post