हिंद नवयुवक संगठन का स्थापना दिवस मनाया | Hind navyuvak sangathan ka sthapna divas manaya

हिंद नवयुवक संगठन का स्थापना दिवस मनाया

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन में 10/11/2020 आज हम सब हिंदु भाईयों ने हिंद नवयुवक सगठन का स्थापना दिवस मनाया है हमारे सभी हिंदु भाईयों ने आज बाबा हनुमान जी की आरती करके हमारे हिंद नवयुवक सगठन का स्थापना दिवस मनाया बाबा  महाकाल की इस पावन नगरी मै हम सब हिंदु भाई मिल कर इस शुभ कार्य की शुरुआत कर रहे है हम सब हिंदु भाईयों को मिल कर हमारे हिंदुत्व की रक्षा करनी है हमारे हिंदुत्व को बढ़ाने का प्रयास करना है हम नारी शिक्षा व नारी सुरक्षा व गरीबों के कल्याण की राह को  प्रशस्त करना है हम सब को एक परिवार की तरह मिल कर कार्य करना हे सर्व दल सर्व समाज को संगठित कर सामाज को संगठित कर सामाज मे एक नई चेतना का संचार करने का प्रयास करना है समाज को  शिक्षित कर उनके प्रगति का मार्ग प्रशस्त करना हे हम सब इन सब  उद्देश्यों की पूर्ति कर समाज को एक नए आयाम तक ले जाने का प्रयास करना है उपस्थितिशुभम परमार,बबलू गोस्वामी, विशाल श्रीरामे, निखिल शिन्दे,विनय चौधरी, राधे डाबिया, मनिष छोटे मामा,  राजू देवड़ा.

Post a Comment

Previous Post Next Post