कोरोनावायरस बढ़ने के कारण आयोजनों तथा बाजार के दुकानदारों को जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश | Corona virus badhne ke karan ayojano tatha bajar ke dukandaro ko jila collector

कोरोनावायरस बढ़ने के कारण आयोजनों तथा बाजार के दुकानदारों को जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश

झाबुआ कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतनें के निर्देश

आयोजन में कक्ष में 100 तथा खुले मैदान में 200 व्यक्तियों की अनुमति

दुकानदारों पर प्रशासन के निर्देशों का पालन नहीं करने पर हो सकती है कार्यवाही

कोरोनावायरस बढ़ने के कारण आयोजनों तथा बाजार के दुकानदारों को जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश

झाबुआ (संदीप बरबेटा):- झाबुआ  जिले में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रोहित सिंह ने बुधवार को यहां कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक ली। श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए विशेष सतर्कता रखी जाए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए। मास्क तथा सेनेटाईजर  का उपयोग आवश्यक रूप से किया जाए। जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव प्रकरण पाए जाने पर  तत्काल कन्टेनमेंट एरिया बनाया जाए। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए की जिस स्थान पर कन्टेनमेंट एरिया बनाया जाता है उसमें केवल एक गेट ही रखा जाए। श्री सिंह ने कहा कि कक्ष में कोई आयोजन होता है तो उसमें 100 व्यक्ति तथा खुले में आयोजन होता है तो 200 से अधिक संख्या न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जावें। 

    श्री सिंह ने निर्देश दिए हैं कि मास्क का उपयोग नहीं करने पर चालानी कार्यवाही की जावे। जिन व्यक्तियों के चालान काटे जावेगें उनको मास्क भी उपलब्ध कराएं। दुकानदारों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर पहली बार 500 रूपयें, दुसरी बार 1000 रूपयें और तीसरी बार नियमों का उल्लंघन करने पर दुकान बन्द करने की कार्यवाही की जावे। नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्र में चालानी कार्यवाही के लिए दल बनाए जाए और इसका ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जावे। साथ ही अधिकारियों को समय-समय पर की गई कार्यवाही की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। जिला दण्डाधिकारी श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रचार-प्रसार वाहन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 

    उन्होने बैंकों में भी सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड के नियमों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए। साथ ही बैंकों में ग्राहकों के बैठने के लिए 20-25 कुर्सियों की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाने के निर्देश दिए हैं। 

    पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता ने इस बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के प्रकरणों को देखते हुए पहले की अपेक्षा और अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। इस माहामारी की रोकथाम एवं बचाव के लिए विशेष सावधानी बरती जाए। 

     इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एम.एल.मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री एल.एन.गर्ग सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post