बहादरपुर में शार्ट सर्किट होने से घर मे लगी आग, गृहस्थी का पूरा सामान जलकर हुआ ख़ाक | Bahadarpur main short circuit hone se ghar main lagi aag

बहादरपुर में शार्ट सर्किट होने से घर मे लगी आग, गृहस्थी का पूरा सामान जलकर हुआ ख़ाक

बहादरपुर में शार्ट सर्किट होने से घर मे लगी आग, गृहस्थी का पूरा सामान जलकर हुआ ख़ाक

बुरहानपुर। (अमर दीवाने) - जिले के ग्राम बहादरपुर में दिनांक 8 नवंबर की मध्य रात्रि लगभग 1 बजे शॉर्ट सर्किट होने के कारण आत्माराम पिता गंशाराम भालेराव के घर में आग लग गई। जिसमें उनकी जमा राशि 15000 रुपये भी जल के खाक हो गए एवं टीवी, कूलर, खाने का सामान, कपड़े आदि पूरी तरह से नष्ट हो गए। परिवार ने बताया गाँव के पटवारी को सूचना देने के बावजूद भी समय पर नहीं पहुंच पाये। ओर पंचायत की ओर से भी कोई देखने नही आया परिवार में दुःखद घटना पूर्व में भी उनका बेटा पानी भरने के सार्वजनिक कारंजा (कुंडी) में गिरने से मौत हो गई थी। और आज पुनः यह नुकसान हो गया भीम आर्मी राष्ट्रीय कोर कमेटी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दत्तु मेढ़े अपनी टीम के साथ घर पर पहुंचकर उन्हें सात्वना दी उन्हें शासन से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।


बहादरपुर में शार्ट सर्किट होने से घर मे लगी आग, गृहस्थी का पूरा सामान जलकर हुआ ख़ाक


Post a Comment

Previous Post Next Post