शहर में मेट्रो बसों को नहीं मिल रही सवारी, ऑटो में ओवरलोडिंग 20 में से अधिकतर बसें चल रही खाली | Shahar main metro baso ko nhi mil rhi sawari

शहर में मेट्रो बसों को नहीं मिल रही सवारी, ऑटो में ओवरलोडिंग 20 में से अधिकतर बसें चल रही खाली 

शहर में मेट्रो बसों को नहीं मिल रही सवारी, ऑटो में ओवरलोडिंग 20 में से अधिकतर बसें चल रही खाली

जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का बुरा हाल है मैटोको जहां सवारिया नहीं मिल रही है जबकि ऑटो ओवरलोड चल रहे हैं ना तो ऑटो चालकों को कोरोनावायरस का भय है ना ही यात्रियों को आश्चर्य की बात यह है कि इसके बाद भी ट्रैफिक पुलिस ऑटो चालकों पर कार्रवाई नहीं करती इसलिए ऑटो चालक को परमिट से अधिक सवारियां ढो रही है मेट्रो बसों में मास्क जरूरी शहर अभी भी छोटी मेट्रो बसों में तो बस चल रही है सुबह और शाम को छोड़कर शेष समय अधिकतर बसें खाली चलती है मेट्रो में सवार होने से पहले यात्रियों को मास्क लगाने के लिए कहा जाता है नहीं लगाने वालों को बस में नहीं बिठाया जाता

Post a Comment

Previous Post Next Post