विधिक साक्षरता शिविर जनपद पंचायत नालछा में संपन्न
नालछा - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार व जिला सत्र न्यायाधीश महोदय श्री बिनोद कुमार द्विवेदी, अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री आर.आर. बड़ोदिया के मार्गदर्शन में पैरालीगल वालंटियर योगेश मालवीय, किशोर डावर द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जनपद पंचायत नालछा में रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि मुकेश कौशल जिला विधिक सहायता अधिकारी थे। श्री कौशल द्वारा अनुसूचित जाति व जनजाति हेतु विधिक सहायता योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ उपस्थित जनपद पंचायत की ओर से एस.आर.औसारी द्वारा श्रमिक पंजीयन(संबल योजना)बीपीएल राशन कार्ड ,पंचायत की योजनाओं के बारे में बताया! साथ ही उपस्थित पैरा लीगल वालंटियर योगेश मालवीय ने विधिक सेवा प्राधिकरण विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजना व महिलाओं के अधिकारों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। शिविर में पैरालीगल वालंटियर किशोर डावर ,राष्ट्रीय सेवाकर्मी राहुल सिंदल, सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र पवार एवं महिला बाल विकास की सुपरवाइजर व आसपास के गांव की 60 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थी।