शक्ति और भक्ति के पर्व अंतिम दिनो मे जारी है मां की अराधना | Shakti or bhakti ke purv antim dino main jari hai maa ki aradhna

शक्ति और भक्ति के पर्व अंतिम दिनो मे जारी है मां की अराधना

मालवई माता के दरबार मे श्रद्धालुओ का लगा तांता

शक्ति और भक्ति के पर्व अंतिम दिनो मे जारी है मां की अराधना

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - नव दिवसिय नवरात्री पर्व के चलते भक्तो द्धारा अंतिम दिनो मे आस्था के साथ मां की अराधना कर प्रतिदिन सुबह ओर षाम को विधिनुसार पुजा-अर्चना कर महाआरती की जा रही है। वहि समीपस्थ ग्राम मालवई स्थित प्राचीन माँ चामुंडा माता मंदिर में दर्षन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। श्रद्धालुगण  पदयात्रा कर आस्था एवं भक्ति के साथ माता के दरबार मे पहुंचकर महाआरती का लाभ ले रहे है। नगर के कई मंदिरो में शारदीय नवरात्री में रामचरित मानस का पाठ किया जा रहा है। क्षैत्रिय विधायक मुकेष पटेल ने अपने निवास स्थान पर सपरिवार के साथ माता की पुजा-अर्चना की। 

शक्ति और भक्ति के पर्व अंतिम दिनो मे जारी है मां की अराधना

*विधायक पटेल ने मालवई माता मंदिर में किया निरीक्षण*

प्रसिद्ध मालवई माताजी मंदिर पहुंचकर विधायक मुकेश पटेल ने चामुंडा माताजी और अंबे माताजी के दर्शन किए। पश्चात मंदिर परिसर में होने वाले निर्माण कार्य की जानकारी पुजारी श्रवण गोस्वामी से ली। इस दौरान विधायक पटेल ने कहा कि मालवई माता मंदिर जिले सहित अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। नवरात्रि सहित पूरे वर्ष दूर-दूर से श्रद्धालु माता के दर्शन करने बडी संख्या में आते है। उन्होंने कहा कि मंदिर और परिसर के विकास के लिए मंदिर समिति और भक्तों की मंशा के अनुरूप हरसंभव सहयोग देने के लिए तैयार हुं। उन्होंने कोरोना महामारी के इस संकटकाल में भक्तों और आम जनता से अनिवार्य रूप से मास्क पहने, सोशल डिस्टेंशिंग रखने और हैंडवॉश करते रहने की अपील की।

शक्ति और भक्ति के पर्व अंतिम दिनो मे जारी है मां की अराधना

*शिव भजन मंडल द्वारा माँ की आराधना भजनों के माध्यम से*

नवरात्रि के पावन अवसर पर मांँ चामुंडा माता मंदिर मालवई शक्तिपीठ पर शिव भजन मंडल असाड़ा राजपूत समाज द्वारा माँ की आराधना के भजनों के माध्यम से की। जिस पर श्रद्धालु मां की भक्ति पर थिरके। गायक सांवत तंवर, हेमंत सिसोदिया, दिनेश पंवार, राजेश राठौर, मंडल अध्यक्ष उमेश वर्मा, विश्वजीत तंवर, सुधीर भाटी, विनय तंवर द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई। वाद्य यंत्र पर गजेंद्रसिंह राठौर, दीपक सिसोदिया, ज्ञानेन्द्र चावडा, विक्रांत राठौर एवं पदम पंवार आदि ने संगत दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में पुजारी श्रवण गोस्वामी, धर्मेन्द्र राठौर, अमित भाटी, दीपक दीक्षित सहित श्रद्धालुओं मातृशक्तियों का सराहनीय सहयोग रहा।

*पटेल स्कूल मैदान पर महाआरती का विशेष आयोजन*

नवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में 24 एवं 25 अक्टूबर को मां मनकामनेश्वरी माताजी मंदिर बोरखड समिति के तत्वावधान में पटेल पब्लिक स्कूल मैदान स्थित गरबा पंडाल में रात्रि 8 बजे सोश्यल डिस्टेनसिंग के साथ दो दिवसीय भव्य महाआरती का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर बड़ौदा की प्रसिद्ध डांडिया गरबा टीम द्वारा मनमोहक महाआरती की संगीतमयी प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में कोविड-19 अंतर्गत शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पूर्णतः पालन किया जाएगा। माँ मनकामनेश्वर माताजी मंदिर भक्त मंडल समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, नपा अध्यक्ष सेना पटेल एवं विधायक मुकेश पटेल तथा मां मनकामनेश्वरी माताजी मंदिर समिति बोरखड़ ने कार्यक्रम में नगरवासियों व जनता व समाजजन सादर आमंत्रित का निवेदन किया है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News