सरपंच सचिव की मिलीभगत से सीसी रोड के नाम पर घटिया निर्माण जारी | Sarpanch sachiv ki mili bhagat se CC road kr naam pr ghatiya nirman

सरपंच सचिव की मिलीभगत से सीसी रोड के नाम पर घटिया निर्माण जारी

छिंदवाड़ा/चौरई (सचिन वर्मा) - सरपंच सचिव की मिलीभगत से ग्राम पंचायत निशान जानूजी में सीसी रोड के नाम पर घटिया निर्माण जारी। छिंदवाड़ा जिले की तहसील चौरई ग्राम पंचायत निशान जानूजी में सीसी रोड निर्माण हो रहा है मरघट से गांव की ओर ना कोई वाइब्रेटर ना अच्छा मटेरियल रेत की जगह पूरी मिट्टी मिलाए जा रही है ना ही कोई इंजीनियर की देखरेख में काम किया जा रहा है रोड निर्माण में लेबल भी चेक नहीं किया जा रहा है गड्ढों को गिट्टी डालकर भरा जा रहा है निर्माण एजेंसी सरपंच सचिव है जिनकी मिलीभगत से काम चल रहा है सभी ग्राम पंचायतों में प्राय ऐसा ही कार्य चल रहा है जिसके कारण सीसी रोड टिक नहीं पाती या क्रेक हो जाती है या टूट जाती है करीबन 200 मीटर की रोड बनना है प्रशासन को इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि सरपंच सचिव द्वारा बिल क्लियर करवा लिए जाते हैं एवं काम नहीं हो पाता है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News