NFSSC कालेज के छात्रों ने की पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर से मुलाकात | NFSSC college ke chhatro ne ki police adhikshak evam jila collector

NFSSC कालेज के छात्रों ने की पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर से मुलाकात

कॉलेज के संचालक शुभम काले के ऊपर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की माँग की

NFSSC कालेज के छात्रों ने की पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर से मुलाकात

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - आज NFSSC फायर सेफ्टी के डायरेक्टर के खिलाफ प्रकरण दर्ज एवं कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय जी एवं जिला कलेक्टर महोदय जी चर्चा अखिल भारतीय ओबीसी महासभा युवा मोर्चा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक बंदेवार के नेतृत्व में की छात्रों का कहना है NFSSC फायर सेफ्टी के डायरेक्टर सुभम काले द्वारा लगभग 16 छात्रों ने DFSHM के कोर्स NAFS कालेज के नाम पर प्रवेश और फीस जमा की गई और कोर्स समाप्त होने के बाद किसी अन्य संस्था का डिप्लोमा देकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर उनके साथ धोखाधड़ी की गयी है जो डिप्लोमा दिया जा रहा है उसका कोई भी आधार नही है कालेज के संचालक द्वारा हमारे साथ में धोखाधड़ी की गई है कॉलेज के संचालक पर प्रकरण दर्ज हो और निष्पक्ष जांच हो ताकि हमारे  जैसा हमारा 1 साल बर्बाद हुआ है जैसे किसी भी छात्रों के साथ में ना हो सके जिसमे सभी छात्र शामिल रहे और साथ ही पिछले 1 सप्ताह से लगातार छात्र अपनी समस्यों को लेकर निरंतर प्रयास कर रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post