मुख्यमंत्री ने कोरोना योद्धा सेवा सम्मान से हर्रई बीएमओ डा.पीयूष शर्मा को किया सम्मानित
हर्रई/छिंदवाड़ा (रत्नेश डेहरिया) - मुख्यमंत्री शिवरावसिंह चौहान ने कोरोना योद्धाओं को डिजिटल लेटर ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया। उन्हें कोरोना संक्रमण को रोकने और कोरोना पीड़ितों के उपचार में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. छिंदवाडा जिले के हर्रई विकासखंड के चिकित्सक एंव बीएमओ डा पीयूष शर्मा को भी सम्मानित किया गया।
*पीड़ितों की सेवा और उपचार के अतुल्य कार्य*
हर्रई विकासखंड के बीएमओ डा.पीयूष शर्मा ने कोरोना पीड़ितों की सेवा और इलाज का अविश्वसनीय काम किया है। कोरोना के खिलाफ युद्ध में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कोरोना से संक्रमण का डर हमेशा डाक्टरों और चिकित्सा कर्मियों को बना रहता था.इसके बावजूद बीएमओ डा.पीयूष शर्मा ने दिन-रात कोरोना पीड़ितों की सेवा की, पीपीई किट पहने, भयानक गर्मी सहन की। मानवता के लिए उनका बलिदान और सेवा एक अभूतपूर्व उदाहरण है।उन्होंने अपना जीवन खतरे में डाल दिया और दूसरों की जिंदगी बचाने की कोशिश की।