जिले के पशुपालक व दूध उत्पादक संघ द्वारा दूध के फेट के भाव कम मिलने से एसडीएम को दिया गया ज्ञापन | Jile ke pashu palak va doodh utpad sangh dvara doodh ke fat ke bhav

जिले के पशुपालक व दूध उत्पादक संघ द्वारा दूध के फेट के भाव कम मिलने से एसडीएम को दिया गया ज्ञापन

जिले के पशुपालक व दूध उत्पादक संघ द्वारा दूध के फेट के भाव कम मिलने से एसडीएम को दिया गया ज्ञापन

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले के पशुपालक व दूध उत्पादक संघ ने आज एसडीएम के.आर.बडौले को ज्ञापन दिया। जो कलेक्टर के नाम से है, पशु पालक संघ ने कहा की हम 10 पिड़ीयो से दुध उत्पादन कर बुरहानपूर शहर मे डेरी संचालको को देते है। पर डेरी संचालको के द्वारा हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है, हमे बिना बताये दुध के फेट के भाव ऊतार दिये हमारे सामने आर्धिक सकट खड़ा हो गया है। परिवार का लालन-पालन केसे करे बुरहानपुर दुध डेरी संचालक इन्दौर, देवास, जलगाव जेसे बडे शहरो से कम भाव मे अमानक दुध बुलाकर हमारे दुध मे मिलाकर शहर वासियो की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, ओर प्रशासन को इसकी भनक भी नहीं है। हमको जो प्रती फेट के हिसाब से भाव दिया जा रहा था उस मे से 40 पेसे घटा दीये गये हैं। पहले 7 रुपये 30 पेसे प्रती फेट दिया जा रहा था। अब घटा कर 6 रुपये 90 पेसे कर दिया गया है। जिसमे हमारे पशुओं का खर्च भी नही निकल पा रहा हैं, इसलिए अब हमने कलेक्टर साहब प्रवीण सिह को इस बात से ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया है। हमे फेट के भाव वापस वही दिये जाये ओर बाहरी क्षेत्रों से जो दुध आ रहा है, उसको बन्द किया जाये ताकि हमारी पारिवारिक ओर आर्धिक स्थिति में सुधार आये। बुरहानपुर शहर वासियो को भी सही ओर अच्छा दुध मिले ताकि वे भी स्वस्थ रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News