हाथरस की घटना एवं मध्य प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना | Hathras ki ghatna evam madhyapradesh main bad rhe apradho ke virodh main congress ne diya dharna

हाथरस की घटना एवं मध्य प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना

हाथरस की घटना एवं मध्य प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन उत्त्तर प्रदेश की हाथरस की घटना सहित मध्य प्रदेश में हो रहे महिलाओं के साथ बलात्कार एवं हत्या सहित अन्य तेजी से बढ़ रहे अपराधों के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में महात्मा गांधी जी की मूर्ति के नीचे मौन धरना दिया गया 


कांग्रेस प्रवक्ता विवेक सोनी ने बताया कि हाथरस में वाल्मीकि समाज की युवती के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा दुराचार किया गया था जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी पुलिस के अधिकारियों ने हिंदू समाज का मखौल उड़ाते हुए इसका रातों-रात अंतिम संस्कार कर दिया था पीड़िता के शव को घर तक नहीं ले जाने दिया जिसकी पूरा मध्य प्रदेश एवं पूरा देश घोर निंदा कर रहा है इसके अलावा मध्यप्रदेश में भी महिलाओं से बलात्कार एवं उनके हत्या के मामले दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं भाजपा सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं परंतु भाजपा की सरकार एवं यहां की पुलिस इन्हें रोकने में निष्क्रिय साबित हो रही है पिछले दिनो खरगोन खंडवा जबलपुर सतना नरसिंहपुर एवं भोपाल सहित अन्य जिलों में यूपी एवं महिलाओं बलात्कार एवं हत्या के मामले सामने आए हैं माननीय कमलनाथ जी ने बढ़ रहे इन अपराधों पर दुख एवं आक्रोश व्यक्त किया है मंगलवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी के निर्देशानुसार कांगेस अध्यक्ष महेश सोनी एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल के नेतृत्व में क्षीरसागर स्थित बालोद्यान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद 1 घंटे मौन धरना दिया गया धरना खत्म करने के बाद समस्त कांग्रेसजनों ने हाथरस में दुराचार का शिकार हुई पीड़िता मनीषा को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि भी अर्पित की इस दौरानइस दौरान पूर्व विधायक डॉ बटुकशंकर जोशी पूर्व अध्यक्ष अनंत नारायण मीणा पूर्व नेता प्रतिपक्ष आजाद यादव  पूर्व पार्षद कैलाश बिसेन रवि राय  आत्माराम मालवीय सय्यद इकबाल खान  हाफिस कुरैशी जाहिद नूर युवक कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रभान सिंह चंदेल जिला कार्यकारी अध्यक्ष  जितेंद्र गोयल विजय यादव बबलू खींची  राकेश गिरजे पुरुषोत्तम कहार  अजय राठौड़ तबरेज खान नाना तिलकर राहुल गहलोत आनंद मीणा विजय शर्मा बबलू पठान शाकिर भाई खाल वाले पार्षद माया राजेश त्रिवेदी महिला सपना सांखला महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजू जाटवा पुष्पा सिकरवाल सिराज बी मोनिका गौड़ संगीता राठी उमा कुशवाह पुष्पा राजपूत माधुरी खरे उषा मालवीय शोभा श्रीवास्तव कुसुम हिरवेसहित कई कांग्रेसजनों मौजूद थे

Post a Comment

Previous Post Next Post