ग्राम सगोनिया में सम्पन्न हुई संविधान की पाठशाला | Gram sagoniya main sampann hui sanvidhan ki pathshala

ग्राम सगोनिया में सम्पन्न हुई संविधान की पाठशाला

ग्राम सगोनिया में सम्पन्न हुई संविधान की पाठशाला


धनोरा/हर्रई (जयकुमार डेहरिया) - दिनांक 05/10/2020 को ग्राम सगोनिया  मुख्य अतिथि एड. सीताराम कटारे जी श्री महेश कुमार डेहरिया जीअमरवाड़ा  , श्री पी. डेहरिया जी शिक्षक धनोरा,श्री बी एन डेहरिया जी शिक्षक, मनोज कुमार अहिरवार जी शिक्षक अमरवाड़ा की विशेष उपस्तिथि  में शाम 8 बजे  रात्रि 12 बजे तक संविधान की पाठशाला सम्पन्न हुई ,सर्व प्रथम भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के छाया चित्र में पूजा अर्चना माल्यार्पण किया गया,तत्पश्चात अतिथियों द्वारा भारतीय संविधान के  बारे में बड़े ही विस्तार रूप समझाया , हमारे हक अधिकार के बारे में बताया,इसके पश्चात आंबेडकर समिति सगोनिया की कार्यकारणी गठन किया गया जिसमें संरक्षक मंतोष।कुमार धुर्वे  अध्यक्ष चुन्नीलाल डेहरिया,उपाध्यक्ष श्याम लाल उइके ,हरिशंकर डेहरिया ,युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विजय कुमार डेहरिया,,राजाराम उइके  अंशु डेहरिया*को चयन किया गया,साथ ही ग्राम में आंबेडकर पार्क व  स्मारक का निर्माण करने का निर्णय लिया गया, साथ ही गाव के हर घर में बाबा साहब के छाया चित्र लगाने की योजना बनाई है,कार्यक्रम जबरदस्त रहा,ग्राम के सभी युवा पीढ़ी व बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल हुए ,मंच संचालन मोहन डेहरिया शिक्षक द्वारा किया गया ।




Post a Comment

Previous Post Next Post