दुर्गा प्रतिमा विसर्जन एवं रावण दहन कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से समापन | Durga pratima visarjan evam ravan fahan karyakram shantipurn dhang se samapan

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन एवं रावण दहन कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से समापन

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन एवं रावण दहन कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से समापन

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को दी शाबाशी दिनांक 25/10/2020 को प्रतिमा विसर्जन एवं रावण दहन कार्यक्रम को पुलिस ने शांतिपूर्ण ढंग से समापन कराने पर पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर राहुल कुमार लोढा ने ड्यूटी में लगे सभी बल की हौसला अफजाई करते हुये समस्त बल को शाबाशी दी है। आरएपीटीसी से 45 , नगर सैनिक से 78, फॉरेस्ट गार्ड से 15 एवं एसएएफ और जिला पुलिस बुरहानपुर को मिलाकर कुल 425 जवानों के द्वारा अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया गया। रात्रि 12 बजे से पुलिस का बल कन्ट्रोल रूम पहुँच चुका था। जहाँ पर रक्षित निरीक्षक राधा यादव द्वारा बल का वितरण किया गया।  नगर पुलिस अधीक्षक बी पी वर्मा एवं कोतवाली थाना प्रभारी निरी. गिरवर सिंह जिलोदिया द्वारा मूर्ति विसर्जन होने वाले घाट का बारी-बारी निरीक्षण किया गया। रात्रि 12 बजे के बाद ही मूर्तियां विसर्जन के लिये आना शुरु हो गई थी, कुछ प्रतिमाऐं सुबह जल्दी घाट पर पहुंची और दिनभर विसर्जन का कार्यक्रम चलता रहा। मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम शासन की गाईडलाईन के अनुसार शांतिपूर्ण ढंग से चलता रहा। शाम 5 बजे तक बुरहानपुर एवं ग्रामीण क्षेत्र की कुल 205 मूर्तियो का विसर्जन  हुआ। जिसमें राजघाट पर 51, हतनूर घाट पर 35, नागझीरी घाट पर 05, शाहपुर थाना क्षैत्र में 38, खकनार में 85, नेपानगर में 09 प्रतिमा विसर्जित हुई, विसर्जन जारी है, निम्बोला में दिनांक 26/10/2020 को 38 मूर्तियां विसर्जित होंगी। विसर्जन कार्यक्रम के बाद पुलिस बल को  रावण दहन कार्यक्रम में व्यवस्था बनाये रखने के लिये लगाया गया जहां बुरहानपुर पुलिस द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वहन किया गया एवं रावण दहन कार्यक्रम को सुचारु रुप से समापन कराया।

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन एवं रावण दहन कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से समापन


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News