अवैध रूप से संचालित हो रहे थे पीयूसी सेंटर लाइसेंस निलंबित मॉडल रोड पर आरटीओ की कार्यवाही | Awaidhroop se sanchalit ho rhe the PUC center lisence nilambit

अवैध रूप से संचालित हो रहे थे पीयूसी सेंटर लाइसेंस निलंबित मॉडल रोड पर आरटीओ की कार्यवाही 



जबलपुर (संतोष जैन) - मॉडल रोड पर 2 पीयूसी सेंटर प्रदूषण नियंत्रण जांच केंद्र अवैध रूप से संचालित हो रहे थे इसका खुलासा मंगलवार को उस वक्त हुआ जब आरटीओ संतोष पाल और उनकी टीम ने औचक रूप से दोनों पीयूसी सेंटर की जांच की जांच में पता चला कि 6 माह पूर्व ही दोनों का लाइसेंस समाप्त हो चुका है इसके बावजूद उनका संचालन किया जा रहा था आरटीओ ने तत्काल दोनों ही सेंटर के लाइसेंस निलंबित कर दिए आरटीओ पाल ने बताया कि त्रिमूर्ति नगर दमोह नाका निवासी जयदीप तिवारी व शास्त्री नगर निवासी दीपांशु साहू को पीयूसी सेंटर आवंटित किए थे दोनों के ही द्वारा माडल रोड इलाके में वाहनों के प्रदूषण जांच की जाती थी मंगलवार को जब दोनों की जांच की गई तो पता चला कि दोनों की लाइसेंस की तारीख से पूर्व मै समाप्त हो चुकी थी इसके बावजूद दोनों के द्वारा अवैध रूप से वाहनों के प्रदूषण नियंत्रण की जाच की जा रही थी दोनों ही पीयूसी सेंटर में रोजाना दर्जनों वाहनों की प्रदूषण की जांच की जाती थी लेकिन सेंटर संचालकों द्वारा उनकी जानकारी दर्ज नहीं की जाती थी आरटीओ पाल ने जब दोनों संचालकों से रजिस्टर के बारे में पूछा तो वे पेश नहीं कर पाए 

अवैध रूप से संचालित हो रहे थे पीयूसी सेंटर लाइसेंस निलंबित मॉडल रोड पर आरटीओ की कार्यवाही


परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने निर्देश जारी कर सभी पीयूसी सेंटर की जांच के आदेश दिए थे


 शहर में है कई सेंटर


  शहर में दर्जनों पीयूसी सेंटर संचालित हो रहे हैं


 

पीयूसी सेंटर की जांच की जा रही है 2सेंटर के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं 6 माह पूर्व उनका लाइसेंस समाप्त हो गया था 6 माह उनके द्वारा अवैध रूप से संचालन किया गया 


संतोष पाल आरटीओ जबलपुर

Post a Comment

0 Comments