आचार-संहिता का पालन और कोरोना संक्रमण को देखते हुए बचाव के लिए शांति समिति की बैठक | Achar sahita ka palan or corona sankraman ko dekhte hue bachao ke liye

आचार-संहिता का पालन और कोरोना संक्रमण को देखते हुए बचाव के लिए शांति समिति की बैठक

आचार-संहिता का पालन और कोरोना संक्रमण को देखते हुए बचाव के लिए  शांति समिति की बैठक

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर सेक्टर नंबर 1 पीथमपुर  थाने पर  12 अक्टूबर सोमवार को शांति समिति की  बैठक संपन्न हुई। शांति समिति की  बैठक के दौरान पीथमपुर  थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह चढ़ार  ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया  की   मूर्ति स्थापित  करने पर शासन द्वारा मिले दिशा-निर्देश की  जानकारी देते हुए नियमों का पालन करने  का अनुरोध किया।  सभी को शासन की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश देते हुए बताया कि इस वर्ष मूर्ति की ऊंचाई शासन के नियमानुसार  स्थापित की जाए,  इसके अलावा चल समारोह की अनुमति नहीं मिलेगी, साथ ही गरबे का आयोजन भी नहीं होगा। मूर्ति विसर्जन के संबंध में   शासन के दिशा निर्देशों का पालन करने की बात की। शांति समिति में उपस्थित सभी ने  शासन को पूर्ण सहयोग करने की बात  की।

आचार-संहिता का पालन और कोरोना संक्रमण को देखते हुए बचाव के लिए  शांति समिति की बैठक

पीथमपुर थाना प्रभारी श्री चढ़ार ने मूर्ति स्थापित करने और पांडाल मे पूजा करने के दौरान शारीरिक दूरी,  मास्क पहनने, का विशेष ध्यान रखे , ताकि संक्रमण न फैलने पाए। वर्तमान समय में कोरोना से बचाव के लिए  सिर्फ माक्स  एक साधन है।  आयोजन कर्ताओं को परमिशन लेना  जरूरी रहेगा।  इस अवसर पर महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव कविता प्रदीप द्विवेदी, संजय रघुवंशी तेजराम राठौर, सुभाष जायसवाल रंजीत ठाकुर ,राजेश पांडे ,रमेश चंद्र मिश्रा मुन्ना  वारसी, लक्ष्मीनारायण  असोलिया, नानू थोराट लालू शर्मा संतोष विश्वकर्मा रोहित मेवाड़ा सहित काफी तादात गणमान्य एवं  पत्रकार   उपस्थित थे ।

 पुलिस प्रशासन की ओर से प्रमुख रूप उपनिरीक्षक ब्रह्मानंद  चौहान उपनिरीक्षक हिना जोशी, सूरज तिवारी सहित आदि पुलिस विभाग के लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post