निर्वाचन आयोग की नई व्यवस्था 80 साल के ऊपर एवं विकलांगों को घर पर ही वोट डालने का अधिकार | Nirvachan ayog ki nai vyavastha 80 saal ke upper evam viklango ko ghar pr hi vote

निर्वाचन आयोग की नई व्यवस्था 80 साल के ऊपर एवं विकलांगों को घर पर ही वोट डालने का अधिकार

निर्वाचन आयोग की नई व्यवस्था 80 साल के ऊपर एवं विकलांगों को घर पर ही वोट डालने का अधिकार

केसूर (अनिल परमार) - केसुर में निर्वाचन आयोग ने एक नई व्यवस्था दी है जिसमें 80 साल के ऊपर वृद्ध जनों को एवं विकलांग और covid patient को घर पर ही वोट डालने का अधिकार के साथ-साथ पूरी व्यवस्था निर्वाचन विभाग कर रहा है जिसमें सभी अधिकारी घर पर आएंगे और बंद लिफाफे में अपना मत ले जाएंगे यह व्यवस्था इस क्षेत्र में पहली बार होने से विकलांगों एवं वृद्ध जनों को काफी राहत महसूस हो रही है उनको भीड़ एवं लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।


निर्वाचन आयोग की नई व्यवस्था 80 साल के ऊपर एवं विकलांगों को घर पर ही वोट डालने का अधिकार


Post a Comment

0 Comments