6 हजार रूपये के फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार | 6 hazar eupye ke farar inami aropi giraftar

6 हजार रूपये के फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार

6 हजार रूपये के फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना भेडाघाट पुलिस द्वारा दिनाॅक 28-8-2020 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर दिनाॅक 28-8-2020 को ग्राम छीतापार मे दबिश देते हुये यूरिया, नौसादर मिलाकर जहरीली शराब बनाकर सील बंद कर विक्रय करने वाले 5 आरोपी सचिन विश्वकर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी छीतापार, मोहित सोनकर उम्र 32 वर्ष निवासी हाउंिसग बोर्ड कालोनी महराजपुर थाना अधारताल, दुर्गेश पटैल उम्र 31 वर्ष निवासी खजरी खिरिया थाना माढ़ोताल, राकेश पटैल उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम सीतापुर भेड़ाघाट एवं अमित पटैल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम कूड़न थाना भेड़ाघाट को पकडा गया था  मौके से ग्राम लामी का रावेन्द्र उर्फ राघवेन्द्र उर्फ मनीष पटैल  फरार हो गया था, मौके से 348 पाव जहरीली देशी शराब, 10 किलो यूरिया, एवं 250 ग्राम नौसादर जप्त  किया गया था। फरार रावेन्द्र पटेल की गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी, पकडे न जाने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा रावेन्द्र पटेल की गिरफ्तारी पर 6 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार की उद्घोषणा की गयी थी,।

                       आज दिनाॅक 7-10-2020 की सुबह विश्वनीय मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी रावेन्द्र उर्फ मनीष पटेल चोरी छिपे अपने घर आया है यदि तुरंत दबिश दी गयी तो पकडा जायेगा, सूचना पर तत्काल दबिश देते हुये घेराबंदी कर रावेन्द्र उर्फ मनीष पटेल पिता बिहारी पटेल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम लामी भेडाघाट को पकडा जाकर प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।  

 *उल्लेखनीय भूमिका-* 6 हजार रूपये के फरार ईनामी आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी भेडाघाट श्री शफीक खान के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक भानू प्रताप सिंह, आरक्षक जय शंकर सिंह चैहान, दिनेश एवं रूपेश की सराहनीय भूमिका रही। 

Post a Comment

Previous Post Next Post