पूर्व मंत्री समेत 38 बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को दिखाए थे काले झंडे | Purv mantri samet 38 BJP netao va karyakartao pr FIR darj

पूर्व मंत्री समेत 38 बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को दिखाए थे काले झंडे

पूर्व मंत्री समेत 38 बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को दिखाए थे काले झंडे

बुरहानपुर। (अमर दीवाने) - नेपानगर में पूर्व सीएम कमलनाथ को काले झंडे दिखाए जाने पर बीजेपी के 38 नेताओं और कार्यकर्ताओं पर नेपानगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इस एफआईआर में पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, बीजेपी नेता गोपीकृष्ण नेमा, जिला अध्यक्ष मनोज लधवे, नेपानगर नगर पालिका अध्यक्ष राजेश चौहान के नाम सहित भाजपा कार्यकर्ताओं के नाम शामिल हैं।

19 ऑक्टोम्बर को नेपानगर में पूर्व सीएम कमलनाथ दौरे पर आए थे, उसी दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए थे। इस पर पुलिस ने आचार संहिता का उल्लंघन, आपदा प्रबंधन एक्ट उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया है।

पूर्व मंत्री समेत 38 बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को दिखाए थे काले झंडे

कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशन पटेल के समर्थन में पूर्व सीएम कमलनाथ नेपानगर में नेहरू स्टेडियम ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान ग्राम डवाली में बने हेलीपैड से पूर्व सीएम कमलनाथ बाय रोड सभा स्थल आ रहे थे। इस बीच रेलवे गेट के पास से जब उनका काफिला गुजर रहा था, तब भाजपा की पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनके काफ़िले को काले झंडे दिखाकर अपना विरोध दर्ज किया था। इसके बाद मामले में नेपानगर रिटर्निंग ऑफिसर विशा वाधवानी ने नेपानगर थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र लिखा और नेपानगर पुलिस ने इस पर मामला दर्ज किया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News