युवक काँग्रेस जावरा ने वार्डों में अध्यक्ष गठन प्रक्रिया की शुरू | Yuvak congress javra ne wardo main adhyaksh gathan prakriya ki shuru

युवक काँग्रेस जावरा ने वार्डों में अध्यक्ष गठन प्रक्रिया की शुरू

युवक काँग्रेस जावरा ने वार्डों में अध्यक्ष गठन प्रक्रिया की शुरू

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - इसी के अंतर्गत युवक काँग्रेस अध्यक्ष अरबाज़ खाँन जावरा द्वारा वार्ड क्रमांक 28 में युवा नेता आदेश झोड़ियां को अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
      
इस अवसर पर ज़िला काँग्रेस सचिव एडवोकेट अकबर मिर्जा, सुफल दसेड़ा, अनुकूल श्रोत्रिय, आशीष नेका, राशिद मोहम्मद, पार्षद प्रत्याशी मुन्ना झोड़ियां, कैलाश चंद्र गुजराती, थावरचंद निनामा, राजू खराड़ी, रोशनलाल झोड़ियां, अजय मीणा, प्रकाश झोड़ियां, अरुण मेडा, अर्जुन डोडिया, गोलू निनामा, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post