योजना दुख की घड़ी संबल में परिवार का सहारा
डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - मुख्यमंत्री जन कल्याण संबंल योजना के अंतर्गत आपका संबल आपकी सरकार कार्यक्रम का आयोजन भोपाल में हुआ। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना दुख की घड़ी में परिवार का सहारा है। संबल योजना के अंतर्गत सामान्य मृत्यु व स्थाई अपंगता पर दो-दो लाख रुपये दुर्घटना से मृत्यु पर चार लाख रुपये, आंशिक अपंगता पर एक लाख रुपये की राशि पीड़ित परिवार को प्रदान की जाती है। कार्यक्रम में 3 हजार 700 हितग्राहियों को 80 करोड़ रुपये की राशि का सीधे बैंक खातों में वितरण किया गया। मुख्यमंत्री ने आयोजित कार्यक्रम में लाइव प्रसारण के माध्यम से सीधा संवाद किया। इस दौरान पूर्व विधायक ओमप्रकाश धुर्वे, जिला भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, नगर पंचायत उपाध्यक्ष महेश पाराशर, जनपद पंचायत डिंडौरी उपाध्यक्ष सुशील राय, जनपद सदस्य महेश धूमकेती, अवधराज बिलैया कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम डिंडौरी सहित जिला व जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। रहे।
Tags
dindori