सातवीं मंजिल से कूदा किशोर ग्रिल में फंसा पुलिस फायर ब्रिगेड ने बचाया | Satvi manjil se kuda kishore gril main fasa

सातवीं मंजिल से कूदा किशोर ग्रिल में फंसा पुलिस फायर ब्रिगेड ने बचाया

गौरी घाट थाना अंतर्गत कृष्णा हाईटस की घटना

सातवीं मंजिल से कूदा किशोर ग्रिल में फंसा पुलिस फायर ब्रिगेड ने बचाया

जबलपुर (संतोष जैन) - गौरी घाट थाना अंतर्गत कृष्णा हाइट्स की सातवीं मंजिल से गुरुवार दोपहर 15 वर्षीय किशोर ने कूदकर जान देने की कोशिश कि वह छठी मंजिल की ग्रिल में फस गया उसे देख सुरक्षा गार्डो ने शोर मचाया और फायर करने की बात दोपहर 1:00 बजे के लगभग उसने सातवीं मंजिल से कूदने की कोशिश की अच्छी बात कही कि वह छठी मंजिल पर खिड़की की ग्रिल से लटक गया शोर सुनकर सुरक्षा गार्डो ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी खिड़की पर किशोर को लटका देख वहां भीड़ जमा हो गई लगभग 1 घंटे तक यह स्थिति बनी रही पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से किशोर को किसी तरह खिड़की से सुरक्षित उतारा और थाने ले गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post