सबको साख-सबका विकास कार्यक्रम सम्पन्न | Sabko sakh sabka vikas karyakram sampann

सबको साख-सबका विकास कार्यक्रम सम्पन्न

सबको साख-सबका विकास कार्यक्रम सम्पन्न

तिरला/धार (बगदीराम चौहान) - पीएम किसान सम्मान निधि, पशुपालक एवं मत्स्य पालक हितग्राहियों को केसीसी के वितरण एवं कृषकों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने हेतु सहाकारी बैंको/सहाकारी समितियों को शासकीय सहायता प्रदाय कार्यक्रम ’’सबको साख-सबका विकास’’ कार्यक्रम  जनपद पंचायत तिरला के बी .आर.सी. भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की में सुश्री राधा डावर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तिरला    मौजूद रही । कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया गया। जिसे उपस्थित जनसमूदाय ने देखा और सुना। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मान निधि के लाभार्थियों, पशुपालकों एवं मत्स्य पालकों से सीधा संवाद भी किया।
           

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एक ऐसे मुखिया है जो हमेशा किसानों की चिन्ता कर उनके परेशानी को समझते है। मुख्यमंत्री श्री चौहान जमीन से जुडे व्यक्ति है जो हमेश जनता के लिए एक जमीनी कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते है। उन्होने फसल बीमा, पात्रता पर्ची, शून्य प्रतिशत दर पर ब्याज उपलब्ध कराकर जनता की समस्याओं का निराकरण किया है। वे हमेशा किसानों के सुख दुख में उनके साथ रहकर उनका निराकरण करते है।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News