रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन | Raktdan shivir ka hua ayojan

रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

सौंसर/छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - कोविड-19 में युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन बना जीवनदायिनी इस विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी फिकर न करते हुए समाज के लिए कुछ कर गुजरने का जज़्बा रखते हुए युथ ऑफ सौसर के दिव्तीय शिवीर में ग्यारह लोगो ने किया रक्तदान और सभी ने कोविड-19 का किया टेस्ट रक्तदान करते हुए धीरज चोधरी ने कहा युवा वर्ग ने आगे आकर करना चाहिए रक्तदान लेने के भाव रखते है, तो देने का भी रखे तभी समाज मे एक अच्छी लिंक बनेगी,लड़कियों ने कहा कि महिलाओं ने भी रक्तदान का हिस्सा बनना चाहिए, जाम की वर्षा बंसोड़ ने इस पल साझा करते हुए ,कहा खुद के लिए और समाज के लिए यह पहल सार्थक,निलेश  गाड़गे ने कहा यही तो सच्ची सेवा है, बाकी तो स्वार्थ की दुनिया है, आयोजन में छिंदवाड़ा से आई टीम ने युथ ऑफ सौसर और साथ ही साथ पांढुर्णा से अपने जन्मदिन के अवसर पर ब्लड डोनेट करने आये संदीप डोंगरे,बेरडी और मोहगांव से राजू साटोने और रोशन मंलूरकर युथ ऑफ सौसर से योगेश सोमकुंवर, दिनेश पाटिल,प्रशांत सोमकुंवर, हरीश अलोनकर,गौरव दर्विकर का भी टीम ने धन्यवाद दिया और आगे देहहित में कार्यक्रम करने का संकल्प लिया और अन्य से भी निवेदन गई कि देश हित मे आगे आगे आकर समाज कार्य करे कार्यक्रम में यूथ ऑफ सौसर की पूरी टीम उपस्थित थी।


Post a Comment

Previous Post Next Post