प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर साफ सफाई, पौधरोपण ओर मास्क वितरण किया
जुन्नारदेव/नवेगांव (कृष्णा यदुवंशी) - आज दिनांक 20,9,20 को जुन्नारदेव ग्रामीण मण्डल के ग्राम पंचायत चिखलार में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर साफ सफाई पौधरोपण ओर मास्क वितरण किया गया इस कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष भागलाल यदुवंशी पिछड़ा वर्ग मण्डल अध्यक्ष भूषण सुर्यवंशी भाजपा नेता धर्मेंद्र सक्सेना जी राजू सुर्यवंशी जी अनिमेष वाजपेयी जी पचार प्रसार अभियान के मण्डल अध्यक्ष भूपेन्द्र ठाकुर रेशम पटेल जी कार्यकर्ता। इस कार्यक्रम मण्डल के वरिष्ट नेतागण ग्राम के वरिष्ट गजानंद यदुवंशी पूर्व सरपंच जगन्नू वट्टी हीरालाल साहू शिवराज जी शम्भू साहू कन्हैया यदुवंशी रूपेश साहू जगदीश यदुवंशी लल्लू यदुवंशी हीरालाल साहू ओर ग्रामीण कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
chhinwada