पंच-ज अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित | Panch j abhiyan ke tahat vriksharopan karyakram

पंच-ज अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

पंच-ज अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर एवं जायंट्स ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में पंच-ज अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम बहादरपुर रोड़ स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के सामने रविन्द्र गुप्ता के पेट्रोल पम्प के समीप आयोजित किया गया। 

पंच-ज अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम में सचिव/अपर जिला न्यायाधीश नरेंद्र पटेल, रविन्द्र गुप्ता, जायंट्स ग्रुप बुरहानपुर अध्यक्ष श्रीमती सरोज ठाकुर, पैरालीगल वोलेंटियर्स नंदकिशोर जांगड़े, डॉ.अशोक गुप्ता, श्रीमती आशा दलाल, श्रीमती रजनी गट्टानी, श्रीमती सुमेरा अली, अताउल्ला खान, मेहुल जैन, श्रीमती शोभा चौधरी सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर के कर्मचारी लोकेश स्वामी व जयकिशोर शुक्ला कार्यक्रम में उपस्थित रहे। 

पंच-ज अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

उक्त कार्यक्रम में नरेंद्र पटेल ने बताया कि पंज-ज अर्थात जल, जंगल, जमीन, जन व जानवर अभियान के सफल क्रियान्वयन तभी संभव है जब आम जन द्वारा ऐसी सामग्रियों का उपयोग करें जो पुनः उपयोग में ली जा सकती हो अथवा पुननिर्मित की जा सकती हो। जमीन को उपजाऊ करने के लिए अपशिष्ट खाद्य पदार्थाे को खाद में परिवर्तित कर मृदा को समृद्ध बनाया जा सकता है। जानवरों एवं जंगली जीव, जंतुओं का संरक्षण किया जाकर पारिस्थितिक तंत्र को मजबूत किया जा सकता है। जिसके क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर ने पंच-ज अभियान चला कर आज जाम, आंवला, करंज, सीशम आदि के वृक्ष लगाये गये। जिससे जल, जंगल, जमीन, जन व जानवर को संरक्षण प्राप्त हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post