मोहनलाल को मिला क्रेडिट कार्ड, दुग्ध उत्पादन के लिए अब पशु खरीद सकेंगे | Mohanlal ko mila credit card

मोहनलाल को मिला क्रेडिट कार्ड, दुग्ध उत्पादन के लिए अब पशु खरीद सकेंगे

मोहनलाल को मिला क्रेडिट कार्ड, दुग्ध उत्पादन के लिए अब पशु खरीद सकेंगे

रतलाम (युसूफ अली बोहरा) - सबको साख सबका विकास कार्यक्रम जिले के सैकड़ों किसानों के लिए खुशी का अवसर बन कर आया। इस कार्यक्रम में खेती करने वाले किसानों, पशुपालकों, मत्स्य पालकों के जीवन स्तर को उन्नत करने के लिए क्रेडिट कार्ड प्रदान किए गए। धामनोद के पशुपालक मोहनलाल निनोरिया भी इस दिन का इंतजार कर रहे थे। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अतिथि जनप्रतिनिधियों के हाथों मोहनलाल को क्रेडिट कार्ड प्राप्त हुआ, जिसकी साख सीमा 84 हजार रूपए है।

मोहनलाल ने बताया कि वह बचपन से ही पशुपालन करते आ रहे हैं लेकिन पिछले कुछ वर्षों से परेशानियों के चलते उनके पास पशु नहीं बचे। अभी उनके पास सिर्फ चार गाय और तीन भेसे हैं लेकिन वर्तमान में उनमें से एक या दो पशुओं से ही दुग्ध उत्पादन हो रहा है। इससे घर की आमदनी पर्याप्त नहीं हो पा रही है, वह चाहते थे कि नया पशु लाएं जिससे दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हो लेकिन राशि नहीं थी इस कारण हाथ पर हाथ धरे बैठे थे तभी धामनोद सहकारी संस्था द्वारा कुछ दिनों पहले उनका नाम सबको साख सबका विकास कार्यक्रम के तहत लाभार्थी कृषक में पंजीकृत किया गया। मोहनलाल के जीवन में मंगलवार 22 सितंबर खुशी लेकर आया जब उनको 84 हजार रुपए साख सीमा का क्रेडिट कार्ड प्राप्त हुए वह अब खुश हैं। कहते हैं कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने उनके जैसे आर्थिक परेशानी में फंसे किसानों को बड़ा सहारा दे दिया है, मुख्यमंत्री को धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments