लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ यात्रा, महामंडलेश्वर श्री कंप्यूटर बाबा कल बुरहानपुर में
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - लोकतंत्र बचाओ,देश बचाओ आंदोलन के प्रणेता महामंडलेश्वर श्री कम्प्यूटर बाबा कल बुरहानपुर आएंगे, स्थानीय कार्यक्रमो में भाग लेने के पश्चात वे खकनार में एक सभा को संबोधित करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए किशोर महाजन एवं अजयसिंह रघुवंशी ने बताया कि श्री कम्प्यूटर बाबा कल दोपहर बुरहानपुर में प्रवेश करेंगे। इससे पूर्व बोरगांव, दहिनाला, हसनपुरा, असीरगढ़, निम्बोला, गणपति नाका, शनवारा में बाबा का भव्य स्वागत किया जाएगा।
दोपहर में भोजन प्रसाद ग्रहण करने के पश्चात वे ग्राम खकनार के लिए रवाना होंगे, जहाँ बाजार में एक सभा को संबोधित कर लोकतंत्र बचाने को लेकर व्याख्यान करेगे। सभा के पश्चात खण्डवा हेतु रवाना होंगे।
Tags
burhanpur