बापु पटेल युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोनीत, क्षेत्र में खुशी की लहर | Baapu patel yuvak congress jiladhyaksh manonit

बापु पटेल युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोनीत, क्षेत्र में खुशी की लहर

बापु पटेल युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोनीत, क्षेत्र में खुशी की लहर

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - युवक कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव एवं मध्यप्रदेश की युवा कांग्रेस प्रभारी इशिता सेंडा की सहमती पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल एवं विधायक मुकेश पटेल के छोटे भाई बापू पटेल को जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। श्री पटेल के जिलाध्यक्ष मनोनित होने पर जिलेभर मे खुशी की लहर छा गई। गोरतलब हे कि विगत दिनों युवक कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव एवं मध्यप्रदेश की युवा कांग्रेस प्रभारी इशिता सेंडा के अलीराजपुर जिले केा एक दिवसीय दौरा किया था। जिसमे युवा नेता बापु पटेल की जिलेभर मे सक्रियता एवं अच्छी पकड़ को देखते हुए राष्ट्रीय युवक कांग्रेस अध्यक्ष की सहमति प्रदान करने एवं प्रदेश सचिव सोनू वर्मा की अनुसंशा पर अलीराजपुर युवक कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बापू पटेल को नियुक्त किया गया। इनकी नियुक्ति पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, विधायकद्धय मुकेश पटेल एवं कलावती भूरिया, कार्यवाहक अध्यक्ष ओम सेठ, युवक कॉग्रेस के प्रदेश सचिव सोनू वर्मा, युवक कांग्रेस के अलीराजपुर विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई, राहुल भयड़ीया, राहुल ठकराला, विक्रम मौर्य, मनीष चैहान, सोनू भावर, अंकित सोनगरा, सुनील भयड़ीया, इरफान मंसूरी, राहुल माली, जीतू अजनार, कपिल सोनी, राजा तोमर, सहित युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पटेल को बधाईयां दी है। यह जानकारी युवक कांग्रेस के जिला मिडीया प्रभारी बृजेश खंडेलवाल ने दी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post