नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन द्वारा 1968 के हड़ताल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - आज रेल्वे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रेल कर्मचारियों द्वारा विरोध सप्ताह के अंतर्गत रेल्वे की वर्ष 1968 की यादगार हड़ताल के शहीदों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र कापड़े द्वारा सरकार की निजीकरण नीति का विरोध करते हुए आने वाले समय में रेल कर्मचारियों को और यात्रियों को इस निजीकरण से होने वाले नुकसान की जानकारी विस्तार से बताया गया। यह कार्यक्रम दोपहर 1 बजे आयोजित किया गया। जिसमें बुरहानपुर शाखा अध्यक्ष शकील शकील सिद्धकी, महेश हुलारे, राधेश्याम रामायण, राज ठाकुर, मनोज निराला, रामसिंह मीणा, विवेकालय महेश दास, सुनील तायडे, श्रीमती किरण वर्क कमलेश कुमार आदि उपस्थित कर्मचारि थे। सभी ने इन शहीदों के प्रति मौन रखकर 2 मिनट का वेदांजलि कार्यक्रम संपन्न किया। यह कार्यक्रम कोरोना नियमों को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया। जिसमे सभी के द्वारा सोसल डिस्टेंस बनाकर रखा गया।
Tags
burhanpur