103 वर्षीय संत बद्रीनंदजी ब्रह्मचारी का देवलोक गमन | 103 varshiya sant badrinathji bhramchari ka devlok gaman

103 वर्षीय संत बद्रीनंदजी ब्रह्मचारी का देवलोक गमन

103 वर्षीय संत बद्रीनंदजी ब्रह्मचारी का देवलोक गमन

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर  आज 22 सितंबर  मंगलवार को भगवान श्री परशुराम जी की जन्मस्थली ब्रह्मतीर्थ जानापाव के जमदग्नि आश्रम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री बद्रीनाथ जी ब्रह्मचारी का 103 वर्ष की आयु में देवलोक गमन हो गया है ।तबीयत खराब होने पर उन्हें मेवाड़ा अस्पताल भर्ती किया गया था ।जहां ह्रदय गति रुकने से उनका निधन हो गया। संत श्री बद्रीनाथ बद्रीनंद जी महाराज बद्री बाबा के नाम से प्रसिद्ध थे ।उन्होंने  ब्रह्मा तीर्थ जानापाव के विकास के लिए अथक प्रयास किए आज उन्हीं के प्रयासों से ब्रह्मतीर्थ जानापाव दुनिया के नक्शे पर चमका ।उनके निधन की खबर सुनते ही सैकड़ों भक्त जानापाव पहुंच गए। जानापाव आश्रम ट्रस्ट के पंडित राम के शुक्ला ने बताया कि संत बद्री बाबा की अंत्येष्टि बुधवार बुधवार शाम 4:00 बजे जानापाव में होगी। महाराज के दुखद निधन से संपूर्ण  क्षेत्र आहत हुआ है।   आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर है ।

Post a Comment

0 Comments