युवक कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
जावरा। (युसूफ अली बोहरा) - शहर युवक कांग्रेस द्वारा अत्याधिक बिलों की राशि को वास्तविक रीडिंग के हिसाब से राशि भरने एंव लाकडाउन की अवधि के बिलों की राशि में छुट और किस्तों में लेने लिए युवा कांग्रेस अध्यक्ष अरब़ाज खांन के नेतृत्व मे कार्य पालन यंत्री (d.e) को ज्ञापन दिया गया
जब से लाकडाउन लगना शुरू हुआ तभी से विधुत मंडल द्वारा उपभोक्ताओ का औसत रीडिंग का ही बील जारी किया जा रहा है लाकडाउन के औसत बील बनाकर उपभोक्ता ओ को दिए लाकडाउन के आखरी बील तीनों महीने का बिल जोड़कर बनाया गया जिसमें उपभोक्ता अपनी सब्सिडी लेने से वंचित हो गया उपभोक्ता को भारी भरकम बिल थमा दिऐ गऐ जो सरासर गलत है लाकडाउन के समय हर उपभोक्ता परेशान था व रोजी-रोटी रोजगार में अनेकों दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा था इसी तात्पर्य में युवक कांग्रेस मांग करतीं है जो लोग समय पर बिल नहीं भर पाऐ उनको आप किश्तो मे भरने की सहूलियत प्रदान करे ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष वरूण श्रोत्रिय, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पवन चौरसिया, नेता प्रतिपक्ष इब्राहीम मंसुरी, प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव यास्मीन खांन, ज़िला सचिव मो. अकबर मिर्जा एडवोकेट ,रशीद खांन एडवोकेट, प्रदेश सचिव जावेद पापुलर, , रशीद मोहम्मद, सयंम शर्मा, , एवं कांग्रेस के समस्त नेता व कार्यकर्ताओं ने बिजली बिल किश्तो में भरने व सुरक्षा निधी केवल एक ही बार ली जाऐ बार- बार बिलो ना जोडा जाऐ साथ ही गरीब वर्ग मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओ द्वारा समय पर बिल नहीं भर पाने पर लाईनमैन द्वारा लाईन काट दी जाती है उसे रोके एंव किश्तो पर बिल जमा करने की सुविधा प्रदान की जाऐ
युवा कांग्रेस द्वारा इन सभी मांगो का 8 दिवस में सुधार किया जाऐ नहीं तो युवा कांग्रेस द्वारा आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी विधुत मंडल की रहेगी।
Tags
ratlam