विद्युत मेंटेनेंस कार्य के दौरान करंट लगने से गंभीर रूप से कर्मचारी हुए घायल
चौरई (सचिन वर्मा) - क्षेत्र के ग्राम नोनी में विद्युत मेंटेनेंस के कार्य के दौरान कर्मचारी को करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए मौके से मिली जानकारी के अनुसार विद्युत कर्मचारी बिजली के पोल पर चढ़कर विद्युत मेंटेनेंस का कार्य कर रहे थे बारिश से पोल के आसपास गीली जमीन से अर्थ मिलने से अचानक करंट लगने के कारण पोल पर चढे कर्मचारी पोल पर ही लटक गए जिसके बाद मौके पर अन्य विधुत स्टाफ एवेम उपस्थित लोगों के द्वारा बिजली बंद करा कर पोल से कर्मचारियों को नीचे उतारा गया एवं इलाज के लिए जिला स्वास्थ्य केंद्र भेजा क्या जानकारी अनुसार घायल कर्मचारी चौरई निवासी जयंत वर्मा एवं पिपरिया निवासी लोकेश वर्मा है जो पांजरा सब स्टेशन के अंतर्गत कार्यरत हैं जिसमे एक कर्मचारी लोकेश वर्मा की हालत गंभीर होने पर नागपुर रेफर किया गया।
Tags
chhindwada