तेज बारिश से किसान वर्ग में खुशी का माहौल | Tez barish se kisan barg main khushi ka mahol

तेज बारिश से किसान वर्ग में खुशी का माहौल

तेज बारिश से किसान वर्ग में खुशी का माहौल

बरमंडल (नीरज मारू) - क्षेत्र में पिछले 15 घंटो से हो रही तेज बारिश से नदी नाले उफान पर वही आसपास के तालाब बरखेड़ा, पटोलिया, सिंदुरिया, सभी गांवो के तालाबों वेस्ट वेय्यर आरंभ हो चुके हैं वहीं माही परियोजना व काली कराई बांध का जलस्तर भी लेवल माही बांध 449/451.50 मीटर व कालिकराय 472.80/474.30 बड़ा है। ग्राम में भी तेज बारिश के कारण मुख्य बाज़ार, बस स्टैंड पर जल जमाव हो गया साथ ही शासकीय क्वाटर में जल घर में घुस गया जिसके चलते शिक्षक पानी बाहर करते नजर आए। वहीं किसान वर्ग में  तेज बारिश के चलते खुशी का माहौल है फसलों के लिए पर्याप्त जल स्त्रोत होने से ग्रामीणों  में उत्साह है।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News