स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संभागायुक्त ने कोठी पैलेस पर ध्वजारोहण किया | Swatantrata divas ke awsar pr sambhagayukt ne kothi palace pr dhvajarohan

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संभागायुक्त ने कोठी पैलेस पर ध्वजारोहण किया

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संभागायुक्त ने कोठी पैलेस पर ध्वजारोहण किया

उज्जैन (रोशन पंकज) - भारत के 74वे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा ने कोठी पैलेस स्थित कार्यालय में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। ध्वजारोहण के अवसर पर कलेक्टर श्री आशीष सिंह, अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद, एडीएम श्रीमती बिदिशा मुखर्जी, उपायुक्त राजस्व श्री एसके भण्डारी, संयुक्त आयुक्त विकास श्री सीएल डोडियार, अपर कलेक्टर एवं यूडीए सीईओ श्री एसएस रावत, एसडीएम श्री जगदीश मेहरा, श्री आरएम त्रिपाठी, श्री संजय साहू, श्री आशुतोष गोस्वामी सहित कलेक्टर कार्यालय एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दशहरा मैदान पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के स्थान पर कोठी पैलेस पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संभागायुक्त ने कोठी पैलेस पर ध्वजारोहण किया

बृहस्पति भवन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सन्देश के सीधे प्रसारण को देखा

भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड पर आयोजित किये गये स्वतंत्रता दिवस समारोह का सीधा प्रसारण दूरदर्शन एवं निजी चैनलों पर किया गया। बृहस्पति भवन में वरिष्ठ अधिकारियों ने इस सीधे प्रसारण को देखा। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा, आईजी श्री राकेश गुप्ता, डीआईजी श्री मनीष कपूरिया, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल, जिला पंचायत सीईओ श्री अंकित अस्थाना, अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश द्विवेदी, श्री आकाश भूरिया, उपायुक्त राजस्व श्री एसके भण्डारी, संयुक्त आयुक्त विकास श्री सीएल डोडियार, एसडीएम श्री आरएम त्रिपाठी, श्री संजय साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री आशुतोष गोस्वामी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संभागायुक्त ने कोठी पैलेस पर ध्वजारोहण किया

स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों का घर पर जाकर सम्मान किया

कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर जिले के विभिन्न स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों का राजस्व अधिकारियों द्वारा घर जाकर सम्मान किया गया। एडीएम श्रीमती बिदिशा मुखर्जी ने बताया कि उज्जैन शहर के वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री अमृतलाल अमृत का घर जाकर एसडीएम श्री जगदीश मेहरा एवं तहसीलदार श्री श्रीकान्त शर्मा ने सम्मान किया। इसी तरह महिदपुर में विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान ने राजस्व अधिकारी के साथ जाकर स्वतंत्रता संग्राम सैनानी का सम्मान किया। विभिन्न तहसीलों में भी राजस्व अधिकारियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों का घर जाकर सम्मान किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News