शंकरनगर वार्ड में निवास करने वाले पति पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए | Shankar nagar ward main nivas krne wale pati patni corona positive

शंकरनगर वार्ड में निवास करने वाले पति पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए

शंकरनगर वार्ड में निवास करने वाले पति पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना (अवतार सिंग) - आज 28 अगस्त 2020 को पूर्वान्ह समय में ही स्थानीय शंकरनगर वार्ड में निवास करने वाले पति पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरूष की आयु 35 और महिला की 27 बतायी गई है। कल भी शंकरनगर में एक एक ही परिवार में एक पुरूष और एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। आज इस पॉजिटिव निकल पति पत्नी कल पॉजिटिव आए महिला पुरूष की गली में ही निवास करते है। ज्ञात हो कि इसी गली में एक युवक बाहर नागपुर महाराष्ट्र से रक्षाबंधन से लौटने के पश्चात कोरोनावायरस पॉजिटिव प्राप्त होने से छिंदवाड़ा भेजा गया था तथा उसके निवास के संलग्न घरों को प्रतिबंधित क्षेत्र अर्थात कंटोनमेंट क्षेत्र घोषित करते हुए उन परिवार के संदिग्ध लोगों को जो कोरोनावायरस की हिस्ट्री से संबंधित थे पूर्ण टाइम सेंटर कोरोनावायरस मीटर भेजा गया था जिनमें से और चार लोग संक्रमित कोरोनावायरस पॉजिटिव प्राप्त होकर इनकी संख्या 5 हो गई है। जिनके कारण शंकर नगर पांढुर्ना तथा आसपास के इलाकों में लोगों में दहशत का माहौल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post