शहर के अनेकों घरो मे हुई हनुमानजी की आराधना
छिंदवाड़ा/पांढुर्ना (गौरव कोल्हे) - पुर्व मुख्यमंत्री एवं म.प्र. कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ के द्वारा म.प्र. की उन्नति, सुख, समृध्दि और आयोध्या मे रामलला मंदिर के उदघाटन को लेकर राम भक्त हनुमानजी की आराधना कर हनुमान चालीसा का पाठ मंगलवार की सुबह 11:30 बजे किया गया। वहीं कोरोना महामारी को देखते हुए म.प्र. की जनता से अनुरोध कर इसे अपने-अपने घरों में अथवा अपने नजदिकी हनुमान मंदिर मे चालीसा पाठ करने कि अपील भी की, जिसके मद्देनजर पांढुर्णा की कांग्रेस कमेटी एवं आम नागरिको ने 4 दिन के लाँकडाउन का पालन कर अपने-अपने घरों, मंदिरो मे चालीसा का पाठ कर इसमें बढ़चड कर भाग लिया गया। जिसमें नगर के विजय जुनेजा, किशोर धोटे, आलोक नाहर, अनील खंडार, देवाकांत मांडोगडे आदि उपस्थित थे।
Tags
chhindwada