राम जन्म भूमि पुजन उत्सव हनुमान मंदिर में मनाया
खमरा (बीरेंद्र सिंह नामदेव) - आज ग्राम पंचायत खमरा में भव्य श्री राम जी अयोध्या मंदिर भूमि पूजन एवं निर्माण के उपलक्ष में रामायण कीर्तन का पाठ किया गया एवं महाप्रसाद वितरण किया गया ,विशेष अतिथि सतीश मिश्रा शिवराम चौरसिया ,पृथ्वीराज ठाकुर, विनोद चौरसिया ,डॉ धर्मेंद्र वर्मा ,विवेक कोठेकर, राजा चौरसिया, श्रीपाल डेहरिया, समस्त ग्रामवासी एवं पत्रकार ज्ञानेंद्र इंदौरकर,श्रवण कॉमेड ,चंचलएस इंदौरकर , संवाददाता डॉ वीरेंद्र सिंह नामदेव आदि उपस्थित रहे।
Tags
chhindwada