पूर्व पार्षद विजय अतुलकर ने पीड़ित को दी आर्थिक सहायता | Purv parshad vijay atulkar ne pidit ko di arthik sahayata

पूर्व पार्षद विजय अतुलकर ने पीड़ित को दी आर्थिक सहायता

पूर्व पार्षद विजय अतुलकर ने पीड़ित को दी आर्थिक सहायता

आमला (यशवंत यादव) - आज दिनांक 11 .अगस्त को वार्ड क्रमांक 10 आमला में एक  निर्धन परिवार के बालक बादल काछेवार कि लम्बी बिमारी के चलते मृत्यु हो गई लेकिन इस गरीब परिवार के पास उस बालक के अंतिम संस्कार के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। तब बादल के मित्रो ने  शांति धाम समिति  के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद वार्ड नम्बर 9 के  विजय रसिया अतुलकर को उस समस्या से अवगत कराया तब विजय अतुलकर ने तत्काल 3000 रूपये कि  आर्थिक सहायता की मदद की जिसके बाद उस मृत बालक का अंतिम संस्कार हो पाया ।पीड़ित परिवार ने विजय अतुलकर और  उनके पूरे परिवार को  आभार व्यक्त किया ।गौरतलब होगा कि पूर्व पार्षद व शांति समिति के विजय अतुलकर द्वारा हमेशा ही असहाय व गरीबजनो की मदद की जाती रही है ।वही मोक्षधाम में भी पौधरोपण ,पेयजल टँकी ,स्न्नान गृह निर्माण सहित भीषण गर्मी में अपने स्वयं के खर्च पर पेयजल टैंकर शहर तथा ग्रामो में वितरण कार्य करवाया गया है।देश के शहीद सैनिक के सम्मान में भी कार्यक्रम के आयोजन किये गए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post